Uncategorized

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के मानवता भरे पहल से उमरा करके लौट रहे बुजुर्ग मौत हो जाने पर शव को मुंबई कोलकाता होते हुए जामताड़ा लाया गया

 

रांची: नारायणपुर (जामताड़ा) निवासी स्वर्गीय हफ़ीज़ मियां, जो पवित्र उमरा अदा कर अपने वतन लौट रहे थे, की मुंबई से टेकऑफ़ के लगभग एक घंटे बाद फ्लाइट में ही हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गई। घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है।

मामले की सूचना मिलते ही झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए झारखंड के चीफ सेक्रेटरी और महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी से बातचीत कर शव को सकुशल एवं शीघ्र वापस लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मै कल मुख्यमंत्री जी के साथ बैठक में था, तभी मुझे यह दुखद समाचार मिला। बिना देरी किए मैंने पूरी प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया ताकि परिवार को किसी प्रकार की समस्या न हो। यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है। मैं अल्लाह से दुआ करता हूँ कि मरहूम को जन्नत नसीब हो।

शव को मुंबई में आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज शाम की फ्लाइट से मुंबई से कोलकाता लाया जा रहा है।कोलकाता एयरपोर्ट से विशेष शव वाहन द्वारा जामताड़ा स्थित उनके घर पहुँचाने की व्यवस्था कर दी गई है।

पूरे मामले पर स्वास्थ्य मंत्री स्वयं निगरानी रखे हुए हैं।मंत्री जी के इस मानवीय पहल की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। लोगों ने कहा कि—

डॉ. इरफान अंसारी ऐसे वाहिद जनप्रतिनिधि हैं, जो हर सुख-दुख में एक चट्टान की तरह खड़े रहते हैं। न जात देखते हैं, न भेदभाव—बस इंसानियत को प्राथमिकता देते हैं। भाजपा को सीखना चाहिए कि राजनीति अलग है और मानवता अलग।जनता का कहना है कि यही वजह है कि डॉ. अंसारी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और उनकी जनसेवा की शैली विपक्ष को विचलित करती रहती है। ईश्वर से प्रार्थना है कि स्व. हफ़ीज़ मियां की आत्मा को शांति और जन्नतुल फिरदौस में जगह मिले।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!