भ्रष्टाचार

कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य किये बिना कर ली गई राशि की निकासी।…

गुड्डू कुमार सिंह:आरा। तरारी प्रखण्ड अंतर्गत मोआपखुर्द गांव में कब्रिस्तान की घेराबंदी व मिट्टी का कार्य पूरा कराए बिना इस मद में आवंटित राशि की निकासी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्य सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने व जल्द से जल्द कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य पूरा करवाने की मांग की है। इस मामले में बताया जा रहा है कि पंचदश

वित आयोग मद से ग्राम पंचायत मोआपखुर्द को कब्रिस्तान घेराबंदी व मिट्टी भराई के कार्य के लिए कुल 15,61,223 रूपये की कार्य योजना आवंटित किए गए थे। इसके लिए महादेव इंटरप्राइजेज को कार्य पूरा करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस मद सें मुखिया व इससे सबंधित पदाधिकारीयों के मिली भगत सें स्थल पर बिना कार्य कराये 7’92,500 रूपये की आवंटित राशि संबंधित एजेंसी को भुगतान कर दी गई है पर धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार कार्य कराए बिना ही इस मद की राशि हडपने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा मुख्य सचिव व विभागीय अधिकारियों को प्रेषित पत्र में नियमानुसार कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button