किशनगंज : जिलाधिकारी तुषार सिंगला के प्रयास से पौआखाली में लगने वाले जाम पर होगी विराम
सड़क के दोनों तरफ किये गये अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने के लिए जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने संबंधित पदाधिकारी को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

किशनगंज,13 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के पौआखाली मेला ग्राउंड के सामने मेन रोड ब्लॉक के सामने जाम लगने से आम जनों को काफी परेशानी होती है। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने इस पर संज्ञान लेते हुए विशेष पहल किया है। उन्होने बताया कि पौआखाली नगर पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत जाम की समस्या को दूर करने के लिए नगर पंचायत के कर्मियों एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से जाम की समस्या को तत्काल निजाद दिलाया गया। उन्होंने सड़क के दोनों तरफ किये गये अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है इसके लिए अंचल अमीन कैम्प मोड पर नापी करते हुए सड़क के दोनो किनारे को चिन्हित करेंगे। आगामी बकरीद मेला को देखते हुए मुख्य सड़क पर सुरक्षा प्रहरी की प्रतिनियुक्ति की गई है एवं हटिया को मेला ग्राउंड में स्थान्तरित करने का आदेश दिया गया।