जमशेदपुर अंतर्गत बागबेड़ा में नए एजेंसी द्वारा ग्रामीण वृहद जलापूर्ति योजना का काम विभाग द्वारा सूचित नहीं करने से सभी पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश की लहर।

तारकेश्वर गुप्ता: जमशेदपुर। आज 3 अप्रैल 2023 को बागबेड़ा रामनगर में पाईप बिछाने के काम की शुरुआत हुई। जैसा कि विदित है कि ग्रामीण वृहद जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बीते कुछ वर्षों से बागबेड़ा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पाइप बिछाने का कार्य अधूरा रह गया था। जिसे नए एजेंसी को काम देने के बाद आज से उन्हें बिछाने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस कार्य के शुरुआत की सूचना ग्रामीणों से मिलने पर जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर काम को शुरु किया गया। विभाग द्वारा काम शुरू होने की सूचना नहीं देने से जिला पार्षद डॉ कविता परमार के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने अपना विरोध दर्ज कराया। सभी जनप्रतिनिधियों का यह आरोप है कि विभाग द्वारा कार्य शुरू होने की सूचना नहीं दी जा रही है जबकि सभी जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के समस्याओं के प्रति सचेत हैं और काम को जल्द से जल्द धरातल पर लाना चाहते हैं। पहले भी जिला परिषद द्वारा विभाग को यह आश्वस्त किया गया है कि हम सभी जनप्रतिनिधि काम को समय से पूर्व पूरा कराने में सहयोग करेंगे। इसके बावजूद विभाग द्वारा सूचित नहीं करने से सभी पंचायत प्रतिनिधि आक्रोशित थें।
मौके पर जिला पार्षद डॉ कविता परमार, एमवीडब्ल्यूएससी के अध्यक्ष सुनील किस्कू, उपाध्यक्ष नीनू कुदादा, मुखिया गोरी टोप्पो, मीना देवी, उमा मुंडा पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, किशोर सिंह, राजू सिंह, जलसहिया, चिंतामनी,कमला शर्मा, पूर्व मुखिया बुधराम टोप्पो एवं विभाग के अधिकारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।