मेरे प्रयास से तरहसी में बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से होने लगी – पंकज कुमार सिंह

केवल सच/पलामू
तरहसी प्रखंड के तरहसी पंचायत में बिजली समस्या को लेकर मुखीया प्रत्याशी सह पूर्व विधायक पांकी विधानसभा देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू बाबू के बड़े भाई पंकज कुमार सिंह जी के द्वारा बिजली की आपूर्ति में जबरदस्त योगदान दिया गया।क्षेत्र में बिजली नहीं आने से परेशानी उत्पन्न हो रही थी ,इस गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली से सभी तरहसी पंचायत वासी परेशान रह रहे थे। इसे देखते हुए तरहसी पंचायत मुखिया प्रत्याशी पंकज कुमार सिंह के द्वारा बिजली मिस्त्री को बुलाकर सगालीम,पिरी मोड़ से बिजली खराबी की जानकारी होने पर मिस्त्री एवं स्वयं समर्थकों के साथ मध्य रात्रि 12:00 बजे जाकर खराब बिजली को ठीक करवाया ,अब बिजली सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है।तरहसी ग्रामीण बैंक के पास खराब ट्रांसफार्मर की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पंकज कुमार सिंह तरहसी पंचायत मुखिया प्रत्याशी को प्राप्त हुआ, तो उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क कर उसे जल्द से जल्द ठिक करने को लेकर बातचीत किया। इस कार्य में उपस्थित हिरा अंसारी , उमेश कुमार पाण्डेय , बिजली मिस्त्री अरुन , सुशील यादव , छोटू सिंह , एवं सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे इस दौरान सभी जनता ने पंकज कुमार सिंह जी को बधाई दिए