झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराज्य

डीएसपीएमयू का दीक्षांत समारोह 22 फरवरी को

दीक्षांत समारोह 22 फरवरी को रांची यूनिवर्सिटी के दीक्षांत मंडप में होगा आयोजित, 22 फरवरी के समारोह के बाद 24 फरवरी को डिग्री का वितरण किया जाएगा


रांची : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) का पहला दीक्षांत समारोह (Convocation) अब 21 की जगह 22 फरवरी को रांची युनिवर्सिटी के दीक्षा मंडप में आयोजित होगा। दीक्षा समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे और उन्होंने 22 फरवरी को समारोह आयोजित करने की सहमति दी है। 24 फरवरी को डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी डीएसपीएमयू के कुलपति डा. तपन कुमार शांडिल्य ने दी। उन्होंने बताया कि दीक्षा समारोह की तिथि में तकनीकी कारणों से फेरबदल किया गया है। राजभवन से 22 फरवरी का समय तय किया गया है। उन्होंने बताया कि रांची कालेज से पास किए स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को भी गोल्ड मेडल और डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। समारोह में 198 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

बता दें कि दीक्षा समारोह को लेकर छात्र छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पिछले तीन दिनों से युनिवर्सिटी कैंपस में छात्र छात्राओं की भीड़ देखी जा रही है। दरअसल सभी विद्यार्थी फाइनल स्कार्फ लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। अब तक डीएसपीएमयू के कुल 3368 ने जबकि रांची कालेज के 2941 छात्र छात्राओं ने स्कार्फ के लिए राशि जमा की है।

कुलपति डा. तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि दीक्षा समारोह में ड्रेस कोड का अनुपालन कराया जाएगा। छात्रों के लिए सफेद कुर्ता पायजामा और छात्राओं के लिए सफेद लाल पाड़ साड़ी या सफेद सलवार सूट के साथ लाल दुपट्टा पहनकर शामिल होना अनिवार्य है। डीएसपीएमयू की ओर से पट्टा भी दिया जाएगा। सभी स्ट्रीम के छात्र-छात्राओं को अलग-अलग रंग का पट्टा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button