खगड़ा में नशा मौत बना: ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध हालात में मौत, क्षेत्र में खुलेआम चल रहा नशे का कारोबार

किशनगंज,13अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के खगड़ा मेला ग्राउंड क्षेत्र में नशे की लत ने एक युवक की जान ले ली। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 15, चूड़िपट्टी कग्जिया बस्ती निवासी आसिफ (पिता मलिउद्दीन) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आसिफ ई-रिक्शा चालक था और लंबे समय से नशे की लत में फंसा हुआ था। सोमवार को नशे की अधिक मात्रा लेने से उसकी मौत हो गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि खगड़ा मेला ग्राउंड क्षेत्र अब ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म की तर्ज पर नशे का अड्डा बन चुका है। यहां युवा एविल और स्मैक जैसे खतरनाक नशीले पदार्थों को मोमबत्ती पर गर्म कर सिरिंज से शरीर में इंजेक्ट करते हैं।
खुलेआम चल रहा नशे का कारोबार
स्थानीय निवासी गुड्डू ने बताया कि खगड़ा क्षेत्र में नशे का कारोबार खुलेआम चल रहा है। नशे की वजह से इलाके में चोरी, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण नशा तस्कर बेखौफ होकर कारोबार चला रहे हैं।
लगातार हो रही युवाओं की मौतें
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि इस क्षेत्र में दर्जनों घरों में नशे का कारोबार होता है। पिछले कुछ वर्षों में नशे की लत के कारण तीन से अधिक युवकों की मौत हो चुकी है, जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच थी। उन्होंने प्रशासन से इस गोरखधंधे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
आसिफ के पिता मलिउद्दीन ने बताया कि उनका बेटा नशे का आदी हो गया था। कई बार समझाने के बावजूद वह नशे से दूर नहीं रह सका। उन्होंने सरकार और प्रशासन से युवाओं को नशे से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की।
जांच में जुटी पुलिस
सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।