किशनगंज : कटिहार रेल मंडल के डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण
किशनगंज, 08 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कटिहार रेल मंडल के डीआरएम कर्नल एसके चौधरी गुरुवार को किशनगंज पहुंचे। डीआरएम एसके चौधरी ने किशनगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। स्टेशन पहुंचने के बाद डीआरएम स्वास्थ्य केन्द्र के पास प्रस्तावित रनिंग रूप के निर्माण को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। उक्त स्थान में रनिंग रूम बनने की योजना है। इस दौरान उन्होंने निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद रेलवे परिसर स्थित पार्क आदि की जानकारी ली गई। यहां के बाद उन्होंने स्टेशन के दोनो प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। स्टेशन की साफ सफाई आदि का जायजा लिया। इसके बाद आरक्षण काउंटर व रेलवे के अलग अलग विभागों का निरीक्षण किया। वही डीआरएम रेलवे गोदाम परिसर के पास भी पहुंचे। वहां स्थल का भी निरीक्षण किया। डीआरएम के किशनगंज पहुंचने की भनक पहले से किसी भी रेलवे स्टाफ को नहीं थी। निरीक्षण के दौरान रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। डीआरएम ने बारी बारी से सभी विभागों के अधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसएस आरपीएफ निरीक्षक बीएम धर आदि मौजूद थे।