किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार मंडल के डीआरएम ने किया किशनगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

यात्रियों की सुविधा और स्टेशन की सुरक्षा को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

किशनगंज,31अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) किरेंद्र नरा ने रविवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन की समग्र व्यवस्था का जायजा लिया, जिसमें यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाएं, पेयजल की उपलब्धता, प्लेटफार्म पर शेड की स्थिति, रनिंग रूम, यात्री प्रतीक्षालय तथा आरक्षण काउंटर की स्थिति शामिल थी।

डीआरएम ने विशेष रूप से प्लेटफार्म संख्या 2 का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्टेशन के प्रवेश एवं निकासी मार्ग की समीक्षा करते हुए उन्होंने यात्रियों की सुगमता के लिए सुधारात्मक सुझाव दिए।

निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार, आरपीएफ निरीक्षक एच. के. शर्मा समेत अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे।

इसके अतिरिक्त, आगामी 7 सितंबर को प्रस्तावित हावड़ा-एनजेपी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संभावित ठहराव को लेकर भी डीआरएम ने स्थल निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। संभावना जताई जा रही है कि डीआरएम श्री नरा इस विशेष कार्यक्रम में भी भाग ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!