अपराधगिरफ्तारीझारखण्डतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसभ्रष्टाचाररणनीतिराज्य
लकड़ी का बोटा लदा ट्रैक्टर के साथ चालक व मालिक गिरफ्तार

नवेंदु मिश्र
हुसैनाबाद: हुसैनाबाद अंतर्गत देवरी ओपी पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बनकट गांव के समीप से लकड़ी का बोटा लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है। इस संबंध में देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार ने बताया कि अवैध लकड़ी का परिवहन करते जपला बनकट रोड में ट्रैक्टर के साथ मालिक रामजन्म राम व चालक सतेंद्र राम को भी पकड़ा गया है। दोनो देवरी ओपी क्षेत्र के कुसुआ के रहने वाले हैं। बब्लू कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।