अपराधकिशनगंजताजा खबरपश्चिम बंगालबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, चार हिरासत में, तीन पेटी जब्त

किशनगंज,23सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के महिला कॉलेज के समीप स्थित एक मकान में मंगलवार शाम पश्चिम बंगाल के मालदा से आई डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम ने छापेमारी कर सोने की तस्करी के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया। साथ ही तीन संदिग्ध पेटियां भी जब्त की गई हैं।

सूत्रों के अनुसार, डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि भीम सिंह नामक व्यक्ति के मकान में पिछले 25 दिनों से महाराष्ट्र के चार सोना व्यापारी ठहरे हुए हैं और यहां से तस्करी की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई मालदा की टीम ने मंगलवार की शाम अचानक छापेमारी की

छापेमारी की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग हैरानी में मौके पर जुट गए। टीम ने मकान की गहन तलाशी के बाद तीन पेटियों को जब्त किया, जिनमें संदिग्ध सामग्री होने की आशंका जताई जा रही है।

प्रारंभिक पूछताछ के बाद चारों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर डीआरआई टीम पश्चिम बंगाल के मालदा ले गई है, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी। जब्त सामान की जांच जारी है।

गौरतलब है कि डीआरआई द्वारा सोने की तस्करी को लेकर यह कार्रवाई बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!