राज्य

डीएम द्वारा डीआरसीसी का निरीक्षण किया गया, संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी।…

योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु पदाधिकारियों को सजग एवं तत्पर रहने का डीएम ने दिया निदेश

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-: जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज छज्जुबाग स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) का औचक निरीक्षण किया गया तथा यहाँ से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।

डीएम डॉ सिंह द्वारा आवेदकों से बात की गयी तथा सेवाओं की उपलब्धता के बारे में फीडबैक भी लिया।

डीएम डॉ सिंह ने ’’विकसित बिहार के सात निश्चय’’ अंतर्गत ‘आर्थिक हल, युवाओं को बल’ के तहत डीआरसीसी से संचालित *तीनों* योजनाओं-बिहार स्टूडेण्ड क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम- में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया एवं आवश्यक निदेश दिया।

समीक्षा में डीएम डॉ सिंह ने पाया कि बिहार स्टूडेण्ड क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम/बैंक को 21,119 आवेदन भेजा गया है जिसमें 21,075 आवेदन वित्त निगम/बैंक द्वारा स्वीकृत किया गया है एवं 20,079 छा़त्र-छात्राओं को राशि उपलब्ध करा दी गई है। शेष 996 आवेदन वितरण हेतु वित्त निगम के स्तर पर प्रकियाधीन है। डीएम डॉ. सिंह ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(योजना एवं लेखा) को निदेशित किया कि वित्त निगम से समन्वय स्थापित कर लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादित कराएँ ताकि छात्र-छात्राओं को तुरत इसका लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के क्रियान्वयन की अच्छी स्थिति पायी गई। इसके अंतर्गत 28,013 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं तथा बैंक को भुगतान के लिए 27,710 आवेदन भेजे गये है जिसमें 27,456 लाभार्थियों के खाते में 40 करोड़ 74 लाख एवं 11 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित कर दी गई है। शेष प्रक्रियाधीन है। डीएम डॉ0 सिंह ने जिला योजना पदाधिकारी को इसे शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया।

कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 93,994 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इसमें अभी तक 59,628 व्यक्तियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। शेष लोगों का प्रशिक्षण जारी है। कुछ लोग प्रतीक्षारत हैं। डीएम डॉ0 सिंह ने जिला योजना पदाधिकारी को इसका लगातार अनुश्रवण करने का निदेश दिया ताकि सभी लोगों को ससमय प्रशिक्षण मिल सके।

डीआरसीसी में कर्मियों की हाजिरी दर्ज करने के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली क्रियाशील है। डीएम डॉ सिंह ने बायोमेट्रिक उपस्थिति का लगातार पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया।

विदित हो कि डीएम डॉ. सिंह द्वारा डीआरसीसी का *नियमित तौर पर* निरीक्षण एवं संचालित योजनाओं की *समीक्षा* की जाती है। कुछ ही दिन पूर्व दिनांक 03 जुलाई, 2023 को भी उन्होंने डीआरसीसी का औचक निरीक्षण किया था।

डीएम डॉ सिंह ने ज़िला योजना पदाधिकारी को डीआरसीसी में लंबित मामलों की समीक्षा कर शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में *सजग* रहने को कहा है।

*डीएम डॉ. सिंह ने पदाधिकारियों को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में प्रतिबद्धता एवं तत्परता प्रदर्शित करने का निदेश दिया है।*
डीपीआरओ, पटना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!