*प्रशांत किशोर के अनशन में वैनिटी वैन के इस्तेमाल पर जन सुराज प्रवक्ता विवेक कुमार का बयान -*

श्रुति मिश्रा -वैनिटी वैन यहां अनशन में बैठे लोगों के वॉशरूम के लिए है। विपक्ष की ये ओछी राजनीति छात्रों के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है। मुद्दा वैनिटी का नहीं छात्रों के पेपर लीक का है। सरकार बच्चों को लाठी से पिटवा रही है और विपक्ष के राजकुमार इस कड़ाके की ठंड में घर पर आराम कर रहे हैं।
हम विपक्ष के नेताओं खासकर तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और BJP के बड़े नेताओं को खुली चुनौती देते हैं कि अगर हिम्मत है तो एक रात इस कड़ाके की ठंड में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे बिताकर दिखा दें। प्रशांत किशोर 24 घंटे मीडिया के कैमरे के सामने बैठे हैं। विपक्ष को छात्रों के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है, इसलिए इस तरह के अनावश्यक मुद्दों को उठा रहे हैं।
BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी।…
*आंदोलन का आज तीसरा दिन…गांधी मैदान में लगातार गूंज रहे नारों से साधा जा रहा सरकार पर निशाना*
*पटना*: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से BPSC परीक्षा में बरती गई अनियमितताओं और पारदर्शिता जैसे कई मांगो को लेकर *प्रशांत किशोर के आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है*। उनकी इस कड़ी कार्रवाई ने युवाओं और अभ्यर्थियों के बीच एक नई ऊर्जा भर दी है।
प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थी लगातार आक्रोशित नारे लगा रहे हैं – *”पुलिस प्रशासन होश में आओ – होश में आओ”, गुंडागर्दी नही चलेगी..छात्रों पर लाठी बरसाना बंद करो – बंद करो”*