ताजा खबर
बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह से बिहार के नव नियुक्त प्रधान महालेखाकार डॉ० संदीप रॉय ने शिष्टाचार मुलाकात की।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह से बिहार के नव नियुक्त प्रधान महालेखाकार डॉ० संदीप रॉय ने शिष्टाचार मुलाकात की। माननीय सभापति महोदय द्वारा बिहार विधान परिषद् के ऐतिहासिक महत्व को बताया एवं सदन को दिखाया गया। इस मुलाकात में महालेखाकार कार्यालय के श्री राकेश रौशन, श्री ललित शंकर मिश्र तथा परिषद् के उप सचिव श्री विश्वजीत कुमार सिन्हा उपस्थित थे