किशनगंज : धर्मगंज में महिला की हत्या मामले में पुलिस ने घटनास्थल का किया मुआयना।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, धर्मगंज स्थित पासवान टोला में छह दिन पूर्व हुई महिला कविता देवी की हत्या मामले में पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है। अनुसंधान के दौरान सदर पुलिस की टीम सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में धर्मगंज स्थित घटना स्थल पहुंची थी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस घटना का अनुसंधान वैज्ञानिक तरिके से कर रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम के द्वारा कुछ साक्ष्य इकठ्ठा कर रही है। अब तक की जांच में कई बातें खुलकर सामने आ रही है। अनुसंधान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसलिए पुलिस फिलहाल जांच की कार्रवाई को गुप्त रख रही है। पुलिस अपने अनुसंधान में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। मामले में पुलिस ने आसपास के लोगों का भी बयान दर्ज किया है। गौरतलब हो कि धर्मगंज मोहल्ले में रविवार की रात आरोपी पति धीरज पासवान ने अपनी पत्नी कविता देवी की चाकू के हमले से घायल कर दिया था और पति ने स्वयं भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी।जिसमें अस्पताल ले जाये जाने के दौरान महिला कविता देवी की मौत हो गई थी। घायल धीरज को इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया गया था।मामले में मृतका के पति धीरज पासवान सहित ससुराल के सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया था।