देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सरपंच पति पर लगा रंगदारी मांगने का आरोप…

प्रखंड के हिम्मतनगर पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी ने अपने ही पंचायत की सरपंच के पति शशिकांत सिंह व अन्य तीन पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।पुष्पा देवी ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी पंकज दीक्षित व पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र को आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।डीएम को दिए आवेदन में कहा गया है कि सरपंच के पति शशिकांत सिंह व अन्य तीन ने उनसे रंगदारी की मांग की है।इंकार करने पर तरह-तरह की धमकी दी जा रही है।मुखिया पुष्पा देवी ने सरपंच पति के अलावा उप सरपंच पति मो मुस्तकीम,मुन्ना सिंह,राजीव कुमार सिंह पर 26 जनवरी को पंचायत भवन में सैकड़ों ग्रामीणों के सामने गाली-गलौज करने व अनुसूचित जाति के महिला से झूठा मुकदमा कर फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।मुखिया ने जान माल की रक्षा की गुहार लगाते हुए कोचाधामन थाना कांड संख्या 102/11 का जिक्र भी किया है जिसमें इन आरोपियों के द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान घर में घुसकर मारपीट करने संबंधी मामला दर्ज किया गया था।एसनी राजीव मिश्र ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कोचाधामन थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।वहीं इस संबंध में सरपंच के पति शशिकांत सिंह ने मुखिया से रंगदारी मांगने के आरोप को बेबुनियाद बताया तथा राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर अनर्गल आरोप लगाने की बात कही।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!