देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नवजात को सड़क पर फेंक गई मां, नोंचकर खा गए कुत्‍ते…

जन्म के बाद एक नवजात को मां देर रात सड़क किनारे फेंक गई।अंधेरी रात के सन्नाटे में उसपर कुत्तों ने हमला कर दिया।अगली सुबह उसका क्षत-विक्षत शव मिला।दिल को दहला देने वाली यह घटना भोजपुर के नवादा थाना के शहीद भवन-धमार कोठी से सटे एक गली में हुई।इसका फोटा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।जानकरी के अनुसार नवजात के क्षत-विक्षत शव का फोटो वाट्सएप पर वायरल होने के बाद नवादा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।वहां केवल सिर और सीना बचा था, जिसे उठाकर पुलिस ले गई।बताया जा रहा है कि बच्चे के हाथ-पैर व सिर के नीचे सीने के अलावा सारे अंग कुत्ते खा गए थे।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!