*डीएम ने सभी एसडीओ बीडीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करने एवं जवाबदेही सुनिश्चित कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का दिया निर्देश।*

गुड्डू कुमार सिंह धान अधिप्राप्ति कार्य की सुव्यवस्थित तैयारी के तहत निम्न निर्देश दिए
*राइस मिल का ससमय निबंधन करने।*
*मिल का पैक्स से टैगिंग करने।*
*किसानों के निबंधन में तेजी लाने।*
*कुल चयनित पैक्स/ व्यापार मंडल की संख्या 221*
*डीसीओ, एमडी सहकारिता बैंक, डीएम एसएफसी प्रखंडों का भ्रमण कर धान अधिप्राप्ति की समस्या का करेंगे समाधान। भ्रमण कार्यक्रम बनाने का निर्देश।*
*लघु सीमांत किसान बिचौलियों के यहां धान नहीं बेचे बल्कि क्रय केंद्रों पर ही धान बेचे ।*
*प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी सप्ताह में तीन दिन ( बुधवार, गुरुवार , शनिवार)करेंगे क्षेत्र का भ्रमण, धान अधिप्राप्ति सहित कई योजनाओं के क्रियान्वयन में लायेंगे प्रगति।*
*सभी एसडीओ को धावा दल गठित करने तथा प्रखंडों में कर्मियों की उपस्थिति एवं कार्य संस्कृति की जांच करने का निर्देश।*
*कोई भी अधिकारी/ कर्मी सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर ही छोड़ेंगे मुख्यालय। पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई।*
*जिला से लेकर अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर कर्मियों की उपस्थिति की जांच हेतु भावी रणनीति हुई तैयार।*
*कर्मियों की उपस्थिति से लेकर कार्यालय में लंबित मामलों की होगी समीक्षा । दोषी पर होगी कार्रवाई।*
्
*कर्मियों के कार्य संस्कृति में सुधार लाने, लाग बुक का संधारण करने, संचिका/पत्र का ससमय निष्पादन करने , कोई भी प्रतिवेदन लंबित नहीं रखने का निर्देश।*