किशनगंज : जिले के 232 माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ‘शिक्षा संवाद’ कार्यक्रम का होगा आयोजन: डीएम
शिक्षा संवाद कार्यक्रम 15 जनवरी से 22 जनवरी 2024 (17 व 21 जनवरी, 2024 को छोड़कर) तक पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 1 बजे तक किया जायेगा
अररिया, 12 जनवरी (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान करने के लिए जिले के सभी 232 माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों ‘शिक्षा संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर जिलाधिकारी इनायत खान द्वारा आदेश जारी कर तिथि का निर्धारण करते हुए पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है। डीएम द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि मुख्य सचिव, बिहार द्वारा निर्देशित किया गया है कि शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही है। इन लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी नहीं रहने की स्थिति में आए दिन उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने में उन्हें असुविधा होती है तथा कभी-कभी उन्हें उन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाने की भी संभावना बनी रहती है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान की जाये। इस संबंध में जिला में पूर्व से संचालित ‘जन संवाद’ कार्यकम की तर्ज पर ‘शिक्षा संवाद’ आयोजित करने का निदेश दिया गया है। शिक्षा संवाद आयोजित करने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिले के सभी 232 माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इस बैठक का आयोजन दिनांक 15 से 22 जनवरी 2024 (दिनांक 17 व 21 जनवरी, 2024 को छोड़कर) तक पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 1 बजे तक किया जायेगा। सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों को आच्छादित करने के उद्देश्य से निर्धारित अवधि में विद्यालयवार एवं पालीवार टीम का गठन करते हुए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस बैठक में भाग लेने वाले पदाधिकारियों द्वारा छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी एवं इस संबंध में उनका फीड-बैक प्राप्त किया जाएगा। जिलास्तर पर प्रशिक्षण/जानकारी देने हेतु दिनांक 13 जनवरी 2024 को टीम के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। निर्देशित किया गया है कि विद्यालय में आयोजित शिक्षा संवाद में अभिभावकों के साथ अन्य ग्रामीण भी भाग ले सकते हैं। साथ ही जिस विद्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी, उस विद्यालय क्षेत्र के संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्धारित तिथि के लिए प्रचार-प्रसार करायेंगे ताकि लोगों की सहभागिता हो सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी, अररिया को निर्देशित किया गया है कि विभागीय विहित प्रपत्र में शिक्षा संवाद आयोजित करने के बिन्दुवार दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। शिक्षा संवाद में शिक्षा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं यथा, मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साईकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यकम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना तथा बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन/छात्रवृत्ति योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट केडिट कार्ड योजना की विस्तृत चर्चा की जाएगी। शिक्षा विभाग की उक्त योजनाओं के साथ ही ‘शिक्षा संवाद’ कार्यक्रम में अन्य विभागों की महत्वपूर्ण योजनाएँ यथा-श्रम संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग आदि की फ्लैगशीय योजनाओं की चर्चा भी की जाएगी। इस संबंध में संबंधित विभाग योजनाओं की समेकित सूची तैयार कर प्रतिनियुक्त टीम को उपलब्ध करायेंगे। सिविल सर्जन, अररिया एवं श्रम अधीक्षक, अररिया को विभिन्न विद्यालयों में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में भाग लेने तथा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार को अररिया अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत सभी विद्यालयों तथा अपर समाहर्ता, अररिया को फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत सभी विद्यालयों में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यकम के वरीय प्रभार में रहेंगे।