District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

विधानसभा चुनाव 2025: किशनगंज में पारा मिलिट्री फोर्स के साथ डीएम की बैठक, फ्लैग मार्च और सुरक्षा व्यवस्था पर दिए निर्देश

किशनगंज,08अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में पारा मिलिट्री फोर्स के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में डीएम द्वारा सभी बलों को निर्देश दिया गया कि वे जिले में नियमित रूप से फ्लैग मार्च करें, जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव बना रहे और शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। उन्होंने कहा कि जिले के संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाएबैठक में अधिकारियों को किशनगंज जिले के मतदान केंद्रों, अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं की भौगोलिक व प्रशासनिक स्थिति से अवगत कराया गया। साथ ही विधानसभा-वार मानचित्रों के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, जिला मुख्यालय से दूरी एवं पहुंच की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हुई।

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत Standard Instruction Report (SIR) से संबंधित प्रक्रियाओं एवं चुनाव के दौरान संभावित चुनौतियों पर भी डीएम ने मार्गदर्शन दिया। उन्होंने Rule & Regulation के पूर्ण अनुपालन की आवश्यकता पर बल दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि किशनगंज जिला हमेशा शांति और सौहार्द का प्रतीक रहा है, और इस बार भी चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बैठक में पारा मिलिट्री बलों की तैनाती रणनीति पर चर्चा के साथ-साथ आयुष्मान भारत योजना के तहत कैम्पों में चिकित्सा सुविधाएं, मेडिकल किट की उपलब्धता तथा आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य शिविर लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी विचार किया गया।बलों द्वारा फॉगिंग की मांग पर डीएम ने सभी पीएचसी अस्पतालों को निर्देशित किया कि उपलब्ध संसाधनों से पारा मिलिट्री कैंपों व आसपास के क्षेत्रों में शीघ्र फॉगिंग कराई जाए।

अंत में, डीएम विशाल राज ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या आवश्यकता की स्थिति में संबंधित अधिकारी सीधे जिला प्रशासन से संपर्क करें, उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!