अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : दो शराब तस्कर हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल।

किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के जियापोखर थाना पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जियापोखर थाना क्षेत्र के राजा गांव आदिवासी टोला में जियापोकर पुलिस ने छापेमारी कर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 5 लीटर 600 मिली लीटर देसी शराब पुलिस ने बरामद की है। जियापोखर थानाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।