औरंगाबाद : बारूण थाना परिसर में शांति सह निगरानी समिति की हुई बैठक..

1999 में औरंगाबाद के एसपी रह चुके गुप्तेश्वर पांडेय के द्वारा संचालित शांति सह निगरानी समिति का गठन किया गया था, जो उनके स्थानांतरण के बाद कमिटी शिथिल हो गई थी।
औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण थाना परिसर में मंगलवार को शांति सह निगरानी समिति की बैठक थानाध्यक्ष रंजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ नशा उन्मूलन पर निगरानी रखना है।प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा।साथ ही बताया कि 1999 में औरंगाबाद के एसपी रह चुके गुप्तेश्वर पांडेय के द्वारा संचालित शांति सह निगरानी समिति का गठन किया गया था, जो उनके स्थानांतरण के बाद कमिटी शिथिल हो गई थी।बिहार स्तर के डीजीपी बनने के बाद फिर से सूबे में शांति सह निगरानी समिति का पुर्नगठन उनके आह्वान पर किया गया है।जिसके लिए प्रखंड के तमाम पंचायत स्तरीय शांति सह निगरानी समिति के पदाधिकारियों का गठन की जा रही है।जिससे समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ सरकारी योजनाओं पर पैनी नजर रखी जायेगी।मौके पर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष हजारी सिंह, पंचायत समिती सरोज यादव, डॉ. मुस्ताक, राजकिशोर गुप्ता, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, रामप्रवेश सिंह, सुबोध कुमार, देवेंद्र सिंह, बीरेंद्र ठाकुर के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।