District Adminstrationताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : नेताजी सुभाष स्टेडियम मे डीएम इनायत खान ने फहराया तिरंगा।

अररिया/धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कय्यूम, के नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित मुख्य झंडोतोलन समारोह में डीएम इनायत खान ने देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों को उपस्थिति रही। मौके पर एसएसबी, बीएमपी, बिहार पुलिस, एनसीसी और स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा आकर्षक पैरेड निकाली गई। डीएम इनायत खान ने पैरेड को सलामी देने के साथ पैरेड का निरीक्षण की। मौके पर विभिन्न विभागों और स्कूलों के बच्चों के द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। जिसे मौजूद लोगों ने काफी सराहा। वहीं स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर डीएम ने अपने संबोधन में अररिया जिला में चल रहे विकास कार्यों और उपलब्धियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने सरकारी योजनाओं के सही ढंग से क्रियान्वयन में आमजनों के सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित अररिया काफी संवेदनशील है। ऐसे में सजग और सतर्कता की जरूरत है।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अररिया जिला नित्य नए आयामों को स्थापित कर रहा है। योजनाओं को जमीन पर पूर्णरूप से उतारे जाने को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं और यही कारण है उसके साथ जिले के अधिकारी प्रत्येक सप्ताह खुद धरातल पर जाकर योजनाओं का जायजा लेते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा समेत केंद्र और राज्य की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि विकास की ओर अग्रसर अररिया आने वाला समय में एक नया मुकाम हासिल करेगा।

Related Articles

Back to top button