ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिनांक 15-11-2021 को निगम पर्षद की 24 वीं साधारण बोर्ड बैठक आयोजित की गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-माननीय महापौर श्रीमती सीता साहू की अध्यक्षता में नगर आयुक्त श्री हिमांशु शर्मा ने पटना नगर निगम के हित में चल रही योजनाओं पर स्थाई समिति सदस्य एवं पर्षद के माननीय सदस्यो के साथ विस्तृत चर्चा की ।

निगम पर्षद की बैठक में कई एजेंडो पर स्वीकृति दी गई जो निम्नलिखित है।

1. पटना नगर निगम द्वारा बांस घाट पर विद्युत शवदाह गृह निर्माण के संबंध में माननीय पार्षदों की सहमति एवं स्वीकृति दी गई।

2. पटना नगर निगम क्षेत्र के 3 नए वार्ड , वार्ड संख्या 22 ए, 22 बी, 22 सी में संपत्ति शुल्क एवं विलंब शुल्क पर 5000 रुपए माफ करने के संबंध में पटना नगर निगम द्वारा स्वीकृति दी गई । राज्य सरकार से इसे अनुमति प्राप्त इसे लागू किया जायेगा।

3. रामचक बैरिया में डम्पिंग यार्ड के पास पीसीसी रोड निर्माण की स्वीकृति बोर्ड द्वारा दी गई । विदित है कि सड़क नहीं होने के कारण आने जाने में परेशानी होती है।

4. सिटी ट्रैफिक सर्विलांस एवं मॉनिटरिंग योजना के तहत शहर में 500 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे का अधिस्थापन एवं विज्ञापन करने के लिए एनओसी दिया जाएगा । इस योजना को विधिक मंतव्य प्राप्त कर एवं स्मार्ट सिटी परियोजना से समन्वय स्थापित कर कार्य करने की अनुमति दी जाएगी।

5. रामाचक बैरिया में बायो माइनिंग के लिए निविदा के माध्यम से एजेंसी के साथ 395 रुपए प्रति घन मीटर कचरे का निपटारा किया जाएगा ।

6. पटना नगर निगम में कार्यरत पीएमयू रेवेन्यू ऑग्मेंटेशन टीम की अवधि का सेवा विस्तार के लिए अनुमति दी गई ।

7. पटना रोड कटिंग विनिमय – 2019 में संसोधन किया गया है , जिसके अंतर्गत सरकारी विभागों द्वारा भूमिगत पाइप लाइन, फाइबर केबल अन्य निर्माण हेतु निम्नलिखित संशोधन का प्रस्ताव माननीय पार्षदों द्वारा अनुमोदित किया गया है ।

1. पंजीयन शुल्क के रूप में 25000रुपये एकबारगी शुल्क

2. केवल ऑप्टिकल फाइबर केबल गैस पाइपलाइन इत्यादि बिछाने हेतु प्रस्तावित पथ कटिंग / फ्लैग इत्यादि को यथावत स्थिति में लाने के लिए प्राक्कलित समतुल्य राशि ।

3. गैस पाइपलाइन केवल ऑप्टिकल फाइबर आदि बिछाने हेतु भूमि उपयोग के लिए शुल्क 10000 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति वर्ष , यह राशि प्रतिवर्ष देय होगा तथा अगले वित्तीय वर्ष के लिए अग्रिम के रूप में वर्तमान वित्तीय वर्ष के 30 मार्च तक के बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा होगा ।

4. आवेदक से 25 रूपये प्रति मीटर की दर से प्राकृत राशि के समतुल्य राशि बैंक गारंटी के रूप में अग्रिम जमा लिया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!