District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
मंडल कारा किशनगंज में बंदी दरबार आयोजित, डीएम ने सुनी बंदियों की समस्याएं

किशनगंज,02अगस्त(के.स.)। शनिवार को मंडल कारा, किशनगंज में जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में बंदी दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काराधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, कारा चिकित्सक डॉ. मंजीरा प्रवीण, कारा बंदी कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार साह एवं सहायक अधीक्षक रीना कुमारी उपस्थित रहे।
बंदी दरबार के दौरान बंदियों द्वारा अपनी समस्याओं के निवारण हेतु कुल 13 आवेदन जिलाधिकारी को सौंपे गए। डीएम ने सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश संबंधित विभागों को देते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह