ब्रेकिंग न्यूज़

*डीएम ने कृषि योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर सरकारी दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप शत प्रतिशत किसानों को लाभान्वित करने का दिया निर्देश।*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद किसानों को निर्धारित मूल्य पर बांछित उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु की गई छापेमारी की संख्या 27 ,*
*निलंबित अनुज्ञप्ति की संख्या 25,*
*रद्द किए गए अनुज्ञप्ति की संख्या 10,*
*प्राथमिकी दर्ज 10*

*प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जिला में 156461 किसान हुए लाभान्वित।*

*322पंचायतों में कृषि चौपाल शुरू।*
*7 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम।*
*किसान भाइयों / बहनों को  खेती की आधुनिक एवं वैज्ञानिक तकनीक से कराया जा रहा अवगत।*

*पराली जलाने वाले 33 किसानों को को 3 वर्षों के लिए कृषि योजना के लाभ से किया गया वंचित।*

*डीएम ने जिलावासियों से  जनहित में खेतों में फसल अवशेष नहीं जलाने तथा उसका समुचित प्रबंधन करने की अपील की।*
—————————————

जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं का जनहित में व्यापक प्रचार प्रसार कर शत प्रतिशत किसानों को सभी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।इसे कार्य रूप देने हेतु जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर  किसानों के हित में संवेदनशील होकर जवाबदेही से ससमय निष्पादन करने को कहा।

जिलाधिकारी के निर्देश पर किसानों को निर्धारित मूल्य पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु छापेमारी कर 10 अनुज्ञप्ति रद्द कर सभी 10 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। साथ ही 25 का निलंबन किया गया एवं  27 से स्पष्टीकरण की गई है। जिलाधिकारी ने छापामारी अभियान जारी रखने एवं दोषी को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

खेतों की उर्वरा शक्ति कायम रखने, फसल का उत्पादन/उत्पादकता बढ़ाने , मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की सुरक्षा  हेतु पराली नहीं जलाने के लिए किसानों के बीच जागरूकता पैदा करने को कहा। साथ ही पराली जलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस क्रम में पटना जिला अंतर्गत 33 पराली जलाने वाले किसानों को  चिन्हित कर तीन वर्ष के लिए कृषि योजना के लाभ से वंचित किया गया है।

7 दिसंबर से 21 दिसंबर तक कृषि चौपाल का कार्यक्रम संचालित है। इसके तहत 322 पंचायतों में कृषि चौपाल का कार्यक्रम शुरू हो गया है इसके माध्यम से किसान भाइयों एवं बहनों को खेती की आधुनिक एवं वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी दी जा रही है तथा खेती-बाड़ी के बारे में जानकारी का आदान-प्रदान किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जिला में 156461 किसानों को लाभान्वित किया गया है। जिलाधिकारी ने एडीएम एवं अंचलाधिकारी को संवेदनशील होकर  लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है।

साथ ही जल जीवन हरियाली अभियान को गति प्रदान करने हेतु जल संरचनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर अवगत कराने का निर्देश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!