District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: कार्यालय अनुशासन और चुनावी तैयारियों को लेकर डीएम ने की सख्त बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

किशनगंज,16जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला समाहरणालय स्थित सभगार में सोमवार को जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्यालय कार्यसंस्कृति को मजबूत करना, विभिन्न विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना तथा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को गति देना था।

बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने शुरुआत में कार्यालय शाखाओं से प्राप्त प्रतिवेदन की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संचिकाओं, पंजियों और अभिलेखों की स्वयं जांच करें। इसके लिए एक सप्ताह की समय सीमा तय की गई है, जिसके बाद डीएम अचौक निरीक्षण करेंगे।

गहन समीक्षा में उठे कई महत्वपूर्ण मुद्दे:

  • संचिका निपटारा, कर्म पुस्तिका अद्यतन, बायोमेट्रिक उपस्थिति, न्यायालय वाद, वित्तीय विपत्र, लोक शिकायत, अनुशासनिक कार्रवाई, सीपी ग्राम, जनता दरबार, महिला आयोग सहित अनेक लंबित मामलों की समीक्षा की गई।
  • डीएम ने नीलाम पत्र पदाधिकारियों को अधिक से अधिक बॉडी वारंट निर्गत करने और राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया।
  • महिला संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त 27,000 से अधिक आवेदनों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश भी दिया गया।

निर्वाचन तैयारी पर विशेष जोर:

डीएम ने स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदान जागरूकता अभियान तेज करने को कहा।

  • हर बीएलओ को 15 दिन में एक मतदाता सभा आयोजित करने का निर्देश।
  • कृषि चौपालों और फेसबुक लाइव के माध्यम से भी मतदाता सूची अद्यतन पर जोर।

अन्य निर्देश:

  • स्वच्छ बिहार पोर्टल पर कार्यालय परिसरों की सफाई के फोटो-वीडियो अपलोड करने को कहा गया।
  • HRMS पोर्टल पर कर्मियों के अवकाश आवेदन अद्यतन न करने पर वेतन रोकने की चेतावनी
  • गांवों में धरती आबा कार्यक्रम, पौधारोपण अभियान और ग्रामीण सड़कों की साप्ताहिक जांच की भी रूपरेखा बनी।

उपस्थित अधिकारी:

अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान, भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी सहित अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद थे।

डीएम विशाल राज ने साफ कहा कि कार्य संस्कृति, समयबद्ध निष्पादन और निर्वाचन तैयारियों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!