राज्य

*डीएम ने जिला योजना कार्यालय के तीन कर्मी को किया सेवा से बर्खास्त।* *चेक गायब करने तथा जाली हस्ताक्षर कर 1,51,28510 राशि की फर्जी निकासी करने का आरोप।।*……..

 

*डीएम ने कहा सरकारी वित्तीय कामकाजों में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं सरकारी दिशानिर्देश का पालन होना  सर्वोपरि।*

*वित्तीय अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं  की जाएगी बल्कि दोषी को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद मामला 2013 ई में जिला योजना कार्यालय पटना में कर्मियों के द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता का है। जिला योजना कार्यालय के तत्कालीन 3 कर्मी श्री वीरेंद्र कुमार तत्कालीन लिपिक सह नाजिर जिला योजना कार्यालय संप्रति लिपिकअनुमंडल कार्यालय बाढ़, श्री विकास कुमार यादव लिपिक सह नाजिर जिला योजना कार्यालय संप्रति लिपिक अनुमंडल कार्यालय दानापुर तथा जगदीश प्रसाद शर्मा कार्यालय परिचारी जिला योजना कार्यालय पटना वित्तीय अनियमितता के मामले में जांचोपरांत दोषी पाए गए।

यद्यपि 2013 ईस्वी में ही उक्त तीनों कर्मियों के विरुद्ध स्थानीय गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी तथा तीनों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया था। तीनों कर्मियों ने मिलकर जिला योजना कार्यालय का चेक गायब किया तथा फर्जी हस्ताक्षर कर 15128510 रुपए की राशि की फर्जी निकासी कर ली गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए यद्यपि जांच टीम गठित कर मामले की जांच कराई गई तथा प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई जिसमें अपर समाहर्ता विभागीय जांच को संचालन पदाधिकारी तथा जिला योजना पदाधिकारी को प्रस्तोता पदाधिकारी बनाया गया। मामले की गहन एवं सूक्ष्म जांच के उपरांत तीनों कर्मी दोषी पाए गए । तदनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने उक्त तीनों कर्मियों को बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के तहत सेवा से बर्खास्त कर दिया है। जिलाधिकारी ने कहा है की वित्तीय कामकाजों में पारदर्शिता ,जवाबदेही एवं सरकारी दिशा निर्देशों का पालन आवश्यक है। सरकारी वित्तीय कार्यों के निष्पादन के क्रम में जिन कर्मियों के विरुद्ध अनियमितता की शिकायतें पाई जाएगी उनके विरुद्ध जांच कर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button