किशनगंजठाकुरगंजतस्करों के खिलाफ कार्रवाईबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : गलगलिया खनन चेकपोस्ट पर डीएम ने 10 गाड़ियों को पकड़ा

कोयला लदे 3 वाहन गिट्टी लदे 02, बांस लदे 03, लकड़ी लदे 01 और रबर लदा वाहन सहित कुल 10 गाड़ियों को जब्त किया है। डीएम के कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप

किशनगंज,28जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के गलगलिया चेक पोस्ट पर जिलाधिकारी विशाल राज ने अपने निरीक्षण के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। जिसमे कोयला लदे तीन, गिट्टी लदे दो, बांस लदे तीन, लकड़ी लदे एक और रबर लदा वाहन सहित कुल 10 गाड़ियों को जब्त किया है।

सभी गाड़ियां जिलाधिकारी विशाल राज ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से गलगलिया थाना पुलिस को सौंप दीं है।जिलाधिकारी विशाल राज ने देर रात खनन चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया, जिससे इंट्री माफिया और कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया।

सूत्रों के अनुसार, इस इलाके में प्रतिदिन रात के समय किशनगंज हाईवे से लेकर ठाकुरगंज के गलगलिया तक कोयला माफिया सक्रिय रहते हैं और अवैध कारोबार को अंजाम देते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस अवैध कारोबार में कुछ गिने-चुने लोग शामिल हैं। इनमें संजीत कुमार, शुभम और अरसद जैसे नाम सामने आए हैं, जो रात के अंधेरे में गाड़ियों को अवैध इंट्री और पासिंग करवाने में लिप्त बताए जा रहे हैं।

गलगलिया चेकपोस्ट से होकर ठाकुरगंज और बहादुरगंज रूट पर अवैध कोयला तस्करी का मुख्य मार्ग बना हुआ है। पश्चिम बंगाल सीमा से अवैध कोयला, बालू, और अन्य सामग्री बिना वैध कागजात और फर्जी चालान के सहारे इस क्षेत्र में प्रवेश करती है।खनन चेकपोस्ट की स्थिति डीएम विशाल राज ने दिसंबर माह में अवैध सामग्री लदे वाहनों पर रोक लगाने के लिए खनन चेकपोस्ट पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। लेकिन हाल ही में चेकपोस्ट पर तैनात कर्मियों की ड्यूटी हटा दी गई, जिसका फायदा तस्कर और माफिया उठा रहे हैं। कार्रवाई के बाद, प्रशासन ने इन गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!