डीएम व एसएसपी ने की बकरीद के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु तैयारियों की समीक्षा।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करेंः डीएम व एसएसपी ने दिया निदेश असामाजिक तत्वों पर सतत कड़ी निगरानी रखने एवं अफवाहों का त्वरित खंडन करने का पदाधिकारियों को दिया गया निदेशदण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई तथा नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करेंः डीएम व एसएसपीसभी स्टेकहोल्डर्स से सार्थक संवाद स्थापित रखने का डीएम व एसएसपी ने दिया निदेश
विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहेंः डीएम व एसएसपी
जिला दण्डाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा ने कहा है कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) त्योहार, 2023 के अवसर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। पदाधिकारीगण आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करें। अधिकारीद्वय आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी निगरानी रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें।
विदित हो कि इस वर्ष ईद-उल-जोहा (बकरीद) का त्योहार दिनांक 29 जून, 2023 को मनाये जाने की संभावना है।
बैठक में डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने अनुमंडलवार तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारीद्वय ने अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को ससमय शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निदेश दिया। सभी पदाधिकारी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतेंगे, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे, बंध-पत्र भरवाएंगे तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु तत्पर रहेंगे।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने बकरीद के अवसर पर नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने का निदेश दिया। अधिकारीद्वय द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अपर पुलिस अधीक्षकों को सभी हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) के साथ सार्थक समन्वय स्थापित रखने का निदेश दिया गया।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि बकरीद त्योहार के अवसर पर गाँधी मैदान, पटना में नमाज अदा की जाती है जिसमें काफी संख्या में लोग भाग लेते हैं।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रशासनिक तैयारियों के मद्देनजर गाँधी मैदान में दिनांक 28 जून, 2023 तथा दिनांक 29 जून, 2023 को 12.00 बजे दोपहर तक आम लोगों के प्रवेश पर पूर्णतः रोक रहेगा। केवल बकरीद के नमाज से जुड़े लोगों एवं प्रशासनिक तैयारियों से सम्बद्ध पदाधिकारियों/कर्मियों के लिए खुला रहेगा। बकरीद के दिन वाहनों के साथ आने वाले नमाजियों के वाहनों का प्रवेश गेट नं. 4 एवं 5 से होगा। यहीं पर पार्किंग की व्यवस्था है। पैदल आने वाले नमाजियों का प्रवेश गेट नं. 1, 4, 5 एवं 10 से होगा।
डीएम डॉ. सिंह ने गाँधी मैदान में साफ-सफाई, पार्किंग, विधि-व्यवस्था, जलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया।
* नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी गाँधी मैदान की ससमय एवं समुचित सफाई सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम, नूतन राजधानी अंचल, पटना गाँधी मैदान स्थित नमाज स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई/अधिष्ठापित हाईमास्ट लाईट को ऊर्जान्वित कराना/आवारा पशुओं के गांधी मैदान में प्रवेश को रोकना सुनिश्चित करेंगे।
* कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, यांत्रिकी अध्यक्ष, नमाज-ए-इदैन कमिटी श्री महमूद आलम से समन्वय स्थापित कर नमाज अदा करने के दिन गाँधी मैदान में चिन्हित स्थलों पर समुचित संख्या में वाटर टैंकर/वाटर एटीएम का प्रबंध करते हुए जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
* पुलिस अधीक्षक, यातायात वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
* भवन कार्यपालक अभियंता बैरिकेडिंग कराना एवं गड्ढों को भरना, समतलीकरण सुनिश्चित करेंगे।
* जिला नजारत उप समाहर्ता/प्रबंधक, गांधी मैदान में अधिष्ठापित सभी सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में रखेंगे।
* ईद-उल-जोहा (बकरीद) के नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु गाँधी मैदान में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस सिविल सर्जन प्रतिनियुक्त करेंगे।
* जिला अग्निशाम पदाधिकारी, पटना को निर्देशित किया गया कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) की नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु गाँधी मैदान में फायर दस्ता प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।
* अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था ससमय पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे। गाँधी मैदान में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अस्थायी थाना भी क्रियाशील रहेगा।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि वे नियमित तौर पर गाँधी मैदान, पटना का निरीक्षण करते हैं। आज भी उन्होंने इसका निरीक्षण किया था। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सारी प्रशासनिक तैयारी एवं अन्य व्यवस्था ससमय पूर्ण कर लेने का निदेश दिया।
डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि बकरीद शांति एवं सौहार्द्र का त्योहार है। इससे समन्वय एवं आपसी भाईचारा का मार्ग प्रशस्त होता है।
बैठक में उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षकगण, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, सभी अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अध्यक्ष नमाज-ए-इदैन कमिटी, कार्यपालक पदाधिकारी पटना नगर निगम, विद्युत कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।