किशनगंज : जिले में दो कार्यपालक अभियंता सहित कैशियर के घर निगरानी विभाग की छापेमारी में करोड़ों रुपये कैश बरामद।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में दो कार्यपालक अभियंता सहित कैशियर के घर निगरानी विभाग की छापेमारी में करोड़ों रुपये कैश मिले हैं। ये छापेमारी निगरानी डीएसपी अरुण कुमार पासवान के नेतृत्व में रुईधासा और लाइन मोहल्ला स्थित प्रताप मीडिल स्कूल के समीप एक निजी आवास पर की गई। इस दौरान इंजीनियर संजय राय के आवास से खबर लिखे जाने तक निगरानी विभाग ने लगभग दो करोड़ रुपये बरामद किए। हाल ये हो गया कि रकम का पता करने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी। पता चला कि फेज 3 योजना में कार्य के बदले काली कमाई का बड़ा खेल हुआ। निगरानी ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार ये रेड ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना के ठिकानों पर की गई। मगर जब निगरानी टीम जब किशनगंज में छापेमारी करने पहुंची तो पता चला कि भ्रष्ट इंजीनियर ने अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां घूस का पैसा छिपा रखा है। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने यहां भी धावा बोल दिया। इसके बाद तो उनके सामने नोटों की गड्डियों का बिस्तर सा बिछ गया। छापेमारी में कई दस्तावेज भी मिले हैं।