किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम और एसपी ने किया क्षेत्रीय भ्रमण, दिए आवश्यक निर्देश

किशनगंज,13सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्रीय भ्रमण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक तैयारियों तथा शांति-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।

भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे पूरी सतर्कता बरतें और चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक कदम सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, वहीं पुलिस अधीक्षक ने शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।

प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। आगामी चुनाव को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!