*पटना शहर को जाम से मुक्ति दिलाने तथा सड़क को अतिक्रमणमुक्त कर वाहनों का सहज ,सुगम एवं सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित कराने हेतु प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।*

चौथे चरण के अतिक्रमण हटाओ अभियान की समाप्ति के उपरांत इसे 30 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है।*
त्रिलोकी नाथ प्रसाद इसके तहत अब 28, 29 एवं 30 दिसंबर के लिए भी तीन टीमों का गठन कर दायित्व का निर्धारण किया गया है।
*28 दिसंबर को 28000रुपये जुर्माना राशि की हुई वसूली, 137 होर्डिंग बैनर, पोल , रैंप, दुकान हटाए गए।* इसमें सड़क पर से अतिक्रमित संरचना को हटाया गया तथा सड़क पर आगे बढ़े दुकानों को भी हटाया गया।इस अभियान के तहत सड़क पर वाहन परिचालन में आ रही बाधाओं के तहत अस्थाई संरचना को हटाया गया। काफी संख्या में रैंप, बांस बल्ला भी हटाए गए।
इस अभियान के तहत पाटलिपुत्र अंचल मैं हड़ताली मोड़ से कोतवाली थाना तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई जहां से ₹13500 जुर्माना राशि की वसूली की गई।
नूतन राजधानी अंचल अंतर्गत गोरिया मठ एवं उसके आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई जिसमें ₹8500 की जुर्माना राशि की वसूली हुई।बांकीपुर अंचल अंतर्गत कारगिल चौक से खुदा बख्श लाइब्रेरी तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई जिसमें ₹6000 जुर्माना राशि की वसूली की गई ।
*28 नवंबर से 28दिसंबर तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान* जिसमें 1737550रू जुर्माना राशि की हुई वसूली, 72 स्थाई संरचना, 245अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। इस अभियान में नगर निगम, पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन की टीम ने आपसी समन्वय बनाकर कार्य किया।
*14 सितंबर 2019 से अब तक अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान* के तहत 27581950रूपये की हुई वसूली, 165 प्राथमिकी ,1933स्थायी संरचना ,3902अस्थाई संरचना हटाए गए।
अवैध पार्किंग से 11633000 रुपए की हुई है वसूली।
अतिक्रमित संरचना हटाने के उपरांत पुन: अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई। उक्त तीनों टीमों को इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।साथ ही सभी थाना को इस दिशा में लगातार निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
*अतिक्रमण से मुक्त कराये गये भूमि के समुचित उपयोग हेतु चरणबद्ध तरीके से प्लान बनाने का निर्देश दिया गया। इसके लिए संबंधित अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।*
प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने डीएम एवं एसएसपी/ एसपी को नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस बल के बीच समन्वय स्थापित कर चरणबद्ध तरीके से नियोजित रूप मेंअतिक्रमण अभियान चलाने का निर्देश दिया है।