*पटना शहर को जाम से मुक्ति दिलाने तथा सड़क को अतिक्रमणमुक्त कर वाहनों का सहज ,सुगम एवं सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित कराने हेतु प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।*

गुड्डू कुमार सिंह :-आज 72200 रुपये जुर्माना राशि की हुई वसूली, 290 होर्डिंग बैनर, पोल , रैंप, दुकान हटाए गए।* इसमें सड़क पर से अतिक्रमित संरचना को हटाया गया तथा सड़क पर आगे बढ़े दुकानों को भी हटाया गया।इस अभियान के तहत सड़क पर वाहन परिचालन में आ रही बाधाओं के तहत अस्थाई संरचना को हटाया गया। काफी संख्या में रैंप, बांस बल्ला भी हटाए गए।
12दिसंबर को चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पाटलिपुत्र अंचल से 37300 रूपये नूतन राजधानी से5200 रू तथा पटना सिटी से ₹29300 की जुर्माना राशि की वसूली की गई है। इस प्रकार आज 72200 रुपए की जुर्माना राशि की वसूली की गई।
*28 नवंबर से 12 दिसंबर तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान* जिसमें ₹741205 जुर्माना राशि की हुई वसूली, 20 स्थाई संरचना, 95अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। इस अभियान में नगर निगम, पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन की टीम ने आपसी समन्वय बनाकर कार्य किया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रथम चरण की समाप्ति के उपरांत 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान का द्वितीय चरण जारी है।
इस अभियान के द्वितीय चरण के तहत 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जारी अभियान के तहत नूतन राजधानी पाटलिपुत्र अंचल एवं पटना सिटी में अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई की गई। पाटलिपुत्र अंचल के राजापुर पुल से कुर्जी मोड़ होते हुए पी एंड मॉल तक, नूतन राजधानी अंचल अंतर्गत बुद्ध स्मृति पार्क से मल्टीपर्पज पार्किंग तक एवं वीरचंद पटेल पथ सर्किट हाउस के पास तक, कथा पटना सिटी अंचल अंतर्गत गायघाट पुल से सिटी चौक पटना सिटी तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
*प्रथम चरण के अतिक्रमण अभियान के तहत 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान* जिसमें ₹418350 जुर्माना राशि की हुई वसूली, 5 स्थाई संरचना, 40 अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। इस अभियान में नगर निगम पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन की टीम ने आपसी समन्वय बनाकर कार्य किया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रथम चरण की समाप्ति हुई।
*14 सितंबर से 2019 से अब तक अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान* के तहत ₹26585650की हुई वसूली, 165 प्राथमिकी ,1881स्थायी संरचना ,3752 अस्थाई संरचना हटाए गए।
अवैध पार्किंग से 11633000 रुपए की हुई है वसूली।
*अतिक्रमण से मुक्त कराये गये भूमि के समुचित उपयोग हेतु चरणबद्ध तरीके से प्लान बनाने का निर्देश दिया गया। इसके लिए संबंधित अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।*
प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने डीएम एवं एसएसपी/ एसपी को नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस बल के बीच समन्वय स्थापित कर चरणबद्ध तरीके से नियोजित रूप मेंअतिक्रमण अभियान चलाने का निर्देश दिया।