ब्रेकिंग न्यूज़

*प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने पटना एयरपोर्ट पर संचालित कोविड टेस्ट का किया निरीक्षण।*

सिविल सर्जन को टेस्ट में तेजी लाने तथा काउंटर एवं जांच कर्मियों की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश।*

*पटना डीएम को मजिस्ट्रेट की तैनाती करने का निर्देश।*

*जागरूकता एवं सावधानी ही बचाव है।*
*एयरपोर्ट एरिया में मास्क का प्रयोग करने संबंधी उद्घोषणा लगातार जारी रखने का दिया निर्देश।*

*आयुक्त ने गर्दनीबाग वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण*

*आयुक्त ने गर्दनीबाग अस्पताल में लिया कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कोविड-19 के बढ़ते मामले एवं आसन्न होली त्यौहार के दृष्टिगत कोविड-19 के प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

उन्होंने महाराष्ट्र राज्य से आने वाले यात्रियों की कोविड19 की टेस्टिंग करने का निर्देश दिया। यदि कोई यात्री कोविड-19 की जांच प्रमाण पत्र के साथ नहीं है तो उनकी कोविड जांच तत्क्षण करने का निर्देश दिया।

इस क्रम में आयुक्त ने कोविड जांच केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल सर्जन को मुंबई से एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों का नियमानुसार टेस्ट करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में 12:00 बजे मध्याह्न तक 150 पैसेंजर की जांच हो चुकी थी। उन्होंने प्रतिदिन न्यूनतम 400 व्यक्तियों का कोरोना जांच करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने पैसेंजर के टेस्ट हेतु काउंटर बढ़ाने तथा अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती करने का निर्देश दिया।

उन्होंने जांच केंद्र के पास महिलाओं एवं सीनियर सिटीजन के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

आयुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को कोरोना जांच कार्य के सुचारू एवं सफल संचालन सुनिश्चित कराने हेतु प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने उप विकास आयुक्त को प्रतिदिन के टेस्ट का रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। साथ ही टेस्ट में तेजी लाने हेतु प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने तथा समीक्षा कर प्रगति लाने को कहा।

आयुक्त ने कहा कि जागरूकता एवं सावधानी ही बचाव है।

उन्होंने एयरपोर्ट के निदेशक को मास्क के अनिवार्य प्रयोग हेतु परिसर में लगातार उद्घोषणा जारी रखने को कहा। साथ ही प्रवेश द्वार से बाहर निकलने वाले तथा भीतर जाने वाले पैसेंजर को 2 गज की सामाजिक दूरी कायम रखते हुए पंक्तिबद्ध होकर जाने को कहा।

इस अवसर पर आयुक्त ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधान , सतर्क एवं सजग रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

आयुक्त ने गर्दनीबाग अस्पताल जाकर कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लिया । साथ ही उन्होंने अस्पताल में टीकाकरण की संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया।

आयुक्त ने सभी को वैक्सीन का दूसरा डोज समय पर लेने की अपील की है।

इस अवसर पर सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने टीकाकरण संबंधी संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी दी।

आयुक्त के साथ एयरपोर्ट निदेशक श्री बीएच नेगी नगर आयुक्त श्री हिमांशु शर्मा उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री सर्वनारायण यादव, सिविल सर्जन पटना डॉ विभा कुमारी सहित एयरपोर्ट के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!