किशनगंज : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टी बोर्ड की बैठक सम्पन्न, डीएम ने जीविका की चाय कंपनी के बेहतर संचालन के दिए निर्देश..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा जिला परिषद सभागार में जिला टी बोर्ड के सदस्य और चाय कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न चाय उत्पादक कारखाना संचालन, चाय उत्पादक समूह के पंजीकरण, गुणवत्ता और अन्य टी बोर्ड की समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। संचेती चाय, राजकरण दफ्तरी और अन्य उपस्थित सदस्यों ने पोठिया और आसपास क्षेत्र में चाय उत्पादन में संलग्न फैक्ट्री में बिजली की समस्या से अवगत करवाया गया। डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने संबंधित कार्यपालक अभियंता, बहादुरगंज को इंडस्ट्रियल फीडर से विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्या के निराकरण का निर्देश दिया गया। जीविका द्वारा रजिस्टर्ड चाय कंपनी के संचालन पर समीक्षा में पाया गया कि कंपनी के संचालन हेतु 15 उत्पादक समूह का गठन होना है, जिसमे 9 समूह का गठन हो चुका है। डीएम ने डीपीएम जीविका को निर्देश दिया कि अगस्त माह तक सभी उत्पादक समूह का गठन, प्रशिक्षण आदि पूर्ण कराकर कंपनी का नियमित संचालन प्रारंभ कराएं। टी बोर्ड के प्रतिनिधियों के द्वारा चाय की पत्तियों के उत्पादन कर्त्ता को देय सरकारी सुविधाओं के लाभ के निमित्त अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने का अनुरोध किया गया, इस बिंदु पर डीएम में वर्तमान नियमो के आलोक में कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही, अन्य टी बोर्ड के एजेंडा पर समीक्षा हुआ और तद्नुसार कई दिशा निर्देश दिया गया।