जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत होनेवाले धान अधिप्राप्ति के कार्य की तैयारी हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई तथा आवश्यक निर्णय लिया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बैठक में कुल 215 चयनित सोसाइटी का अनुमोदन किया गया जिसमें 208 पैक्स तथा 7 व्यापार मंडल है। पिछले वर्ष कुल 253 सोसाइटी कार्यरत थे जिसमें 235 पैक्स तथा 18 व्यापार मंडल थे। पहले से 20 डिफॉल्टर चले आ रहे हैं। बैठक में 14 सीएमआर गोदाम का भी अनुमोदन किया गया जिसकी क्षमता 14000 MT है। 8 गुणवत्ता नियंत्रक का भी अनुमोदन किया गया। 9 उसना मिल का निबंधन हुआ है जिसकी क्षमता 72 MT है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उसना मिल को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया था। तदनुसार पटना जिला में 9 उसना मिल का निबंधन हुआ है। जिलाधिकारी ने परंपरागत मिल को भी उसना मिल के रूप में कन्वर्ट करने का निर्देश दिया है। अभी 4 परंपरागत मिल को उसना मिल के रूप में कन्वर्ट किया गया है। जिलाधिकारी ने उसना मिल का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी पैक्स का क्रय केंद्र तैयार कराने तथा उसका सत्यापन करने को कहा है। विगत वर्ष में धान अधिप्राप्ति का शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल किया गया है तथा शत-प्रतिशत किसानों का भुगतान कर दिया गया है। कोई भुगतान लंबित नहीं है। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले के कृषि योग्य भूमि का 98% आच्छादन अर्थात 93241 हेक्टेयर का आच्छादन हुआ है।
बैठक में अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री निर्मल कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।