राजनीति
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने अपने बयान में कहा कि आनन्द मिश्रा की कलई आज खुल गई है।

विन्ध्याचल सिंह/आनन्द मिश्रा का बयान कि हम निर्दलीय प्रत्याशी नही बल्कि सर्वदलीय प्रत्याशी हैं का मतलब है कि वे अन्दर ही अन्दर से राजद समर्थित उम्मीदवार हैं।राजद के लोगों द्वारा भगवा गमछा पहन कर आनन्द मिश्रा के नामांकन में शामिल होना यह साबित करता है कि वे राजद प्रायोजित उम्मीदवार हैं।भगवा गमछा का इस्तेमाल कर भगवा को धोखा नही दिया जा सकता।इसलिए,राजद द्धारा पूर्व प्रायोजित कार्यक्रम के अनुसार आनन्द मिश्रा के नामांकन में अपनें समर्थकों को शामिल करना और लोगों तक मैसेज पहुंचाने की घृणित कार्य करना,इनकी घृणित मंशा को दर्शाता है।