*जिला पदाधिकारी ने किया गैर संचारी रोग विषय पर स्वास्थ्य शिविर, हृदय रोग पर स्वास्थ्य संवाद एवं सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन, लोगों से सीपीआर का प्रशिक्षण प्राप्त कर आकस्मिक स्थिति में जीवन बचाने में सहयोग देने की अपील*

वेंकटेश कुमार/ अब्दुल बारी नगर भवन में ,जिला पदाधिकारी, श्रीमती अलंकृता पांडे के कर कमलो से गैर संचारी रोग ( एनसीडी ) विषय पर स्वास्थ्य शिविर, हृदय रोग पर स्वास्थ्य संवाद एवं सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
जिला के स्वास्थ्य विभाग एवं जय प्रभा मेदांता मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल ,पटना के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं टीम तथा जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से यह तीनों ही कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किए गए।
जिला पदाधिकारी के द्वारा उद्घाटन उपरांत उपस्थित पदाधिकारी ,कर्मियों तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं संवाद में हिस्सा लेने आए लोगों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि,
गैर संचारी रोग यथा हृदय रोग ,डायबिटीज ,रक्तचाप, कैंसर जैसी बीमारियां का संचरण छूने या सामुदायिक गतिविधियों से नहीं होता ,तथापि जीवन के तौर तरीकों में सुधार लाकर इनसे बचा जा सकता है। उन्होंने नशा के सेवन से भी दूर रहकर गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य उपाय अपनाने का आह्वान किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा सीपीआर का प्रशिक्षण सभी को लेने के लिए प्रेरित भी किया गया क्योंकि आकस्मिक परिस्थितियों में शुरुआती चरणों में आघात से हृदय गति रुक जाने से तुरंत जान जा सकती है एवं यदि इस तरह का प्रशिक्षण अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त होगा तो सीपीआर के माध्यम से लोगों की जान बचाई जा सकती है। जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सिविल सर्जन एवं जय प्रभा मेदांता मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल, पटना के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर पवन कुमार एवं उनके साथ आई टीम को जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद दिया गया तथा उनके द्वारा किए जा रहे हैं इस उत्कृष्ट कार्य को सराहा गया।
इस कार्यक्रम का संयोजन, सिविल सर्जन डॉक्टर देवेंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया एवं 200 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी ,सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने इस पूरे कार्यक्रम में जरूरी जानकारियां प्राप्त की।