किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में कार्य संस्कृति सुधार पर जोर, जिलाधिकारी ने दी सख्त हिदायतें

किशनगंज,30 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कार्य संस्कृति एवं विभागीय अनुशासन को सुदृढ़ करने हेतु सोमवार को समाहरणालय स्थित सभगार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज ने की। इसमें जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान डीएम ने विभागों से प्राप्त रिपोर्टों की गहन समीक्षा की और प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। इनमें कर्मियों की कर्म पुस्तिका संधारण, संचिकाओं की प्रस्तुति, बायोमेट्रिक उपस्थिति, नीलाम पत्रवाद, न्यायालय वाद, आपदा राहत, लोक शिकायत, अनुशासनात्मक कार्रवाई, सूचना का अधिकार, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग, सीपी ग्राम, सीएम डैशबोर्ड, सेवांत लाभ, और अन्य लंबित मामलों की प्रगति प्रमुख थीं।

जिलाधिकारी ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को अधिकतम वारंट निर्गत करने और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी को चौकीदार से संबंधित तीन विभागीय कार्रवाइयों को सप्ताह के भीतर हर हाल में पूर्ण करने का सख्त आदेश दिया गया।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा के दौरान जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह को सप्ताह में तीन दिन डीआरसीसी कार्यालय में बैठने और लंबित आवेदनों के निष्पादन की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही, रिकवरी की गई राशि के लाभुकों की सूची तैयार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

बैठक में आरडब्ल्यूडी-1 के पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। वहीं, महिला संवाद में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु पंचायती राज, पीएचईडी, उद्योग, आरडब्ल्यूडी और समाज कल्याण विभाग को सख्त निर्देश दिए गए।

स्वच्छ बिहार पोर्टल पर कार्यों की फोटो अपलोड करने और डीआरडीए निदेशक कार्यालय में रिपोर्ट जमा करने की सख्त हिदायत दी गई।

जिलाधिकारी ने एचआरएमएस पोर्टल पर केडर मैपिंग कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा और स्पष्ट किया कि निर्देश का पालन नहीं करने वाले कर्मियों का जून माह का वेतन स्थगित कर दिया जाएगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी रविशंकर तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!