ताजा खबर
जिलाधिकारी, पटना द्वारा गाँधी मैदान, पटना एवं आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा रावण-वध की तैयारियों का जायजा लिया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ पदाधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप त्रुटिरहित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। 128 सीसीटीवी कैमरों, 13 वाच टावरों, 1 अस्थायी कंट्रोल रूम, 1 अस्थायी थाना एवं 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) से अनुश्रवण किया जाएगा। सभी प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी, वाच टावरों पर पुलिस एवं सिविल डिफेंस के कर्मी तथा मुख्य गेट्स पर एसडीआरएफ टीम प्रतिनियुक्त रहेगा।