प्रमुख खबरें
माननीय जन-प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी, पटना ने पुनपुन अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला के शुभारम्भ कार्यक्रम में भाग लिया एवं मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ मेला में श्रद्धालुओं के लिए उत्कृष्ट प्रशासनिक व्यवस्था की गयी है। इस बार से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को लक्ष्मण झूला की सुविधा प्राप्त हो रही है। इससे श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आवागमन में काफी सहायता मिलेगी। 21 सितम्बर, 2025 तक चलने वाले पितृपक्ष मेला के दरम्यान उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात व्यवस्था तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी पदाधिकारियों को सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया गया है।