ज़िला पदाधिकारी, पटना द्वारा भूकंप सुरक्षा हेतु जन-जागरूकता अभियानों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए पटना समाहरणालय से जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/अधिकारियों को भूकम्प की स्थिति में ‘क्या करें, क्या न करें’ का सघन प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। 15 से 28 जनवरी तक सम्पूर्ण जिला में भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इस पखवाड़े के अंतर्गत ई-रिक्शा आधारित प्रचार वाहन, नुक्कड़ नाटक, पंपलेट एवं बैनर के माध्यम से जागरूकता प्रसार, तथा एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ द्वारा मॉक ड्रिल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से आपातकालीन तैयारी, प्रतिक्रिया एवं बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा।
भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर किया जाएगा, जिसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग सहित अन्य लाइन विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इन समन्वित प्रयासों के माध्यम से जिला प्रशासन का उद्देश्य नागरिकों को भूकंप के दौरान अपनाए जाने वाले सावधानियों, क्या करें एवं क्या न करें, तथा सामुदायिक स्तर पर आपदा प्रतिरोधक क्षमता के महत्व के प्रति जागरूक करना है।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लें एवं एक सुरक्षित एवं आपदा-रोधी समाज के निर्माण में सहयोग प्रदान करें।


