ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर
भोजपुर -वैश्विक महामारी में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं ।

गुड्डू कुमार सिंह -इसके लिए सैंपल की जांच एवं टीकाकरण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है । आज सुबह की जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3085 सैंपल की जांच की गई जिसमें 17 पॉजीटिव केस मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या जिले में 222 है जो कल तक 257 था , आइसोलेशन केंद्र में 5 एवं होम आइसोलेशन में 184 व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पिछले 24 घंटा में 52 व्यक्ति इससे मुक्त होकर स्वस्थ हुए हैं । प्रखंडों में होम आएसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या agiaon में 5, आरा में 48, बड़हरा में 25, बिहिया में 4, चरपोखरी में 4, garhani में 25, जगदीशपुर में 47,कोइलवर में 8, पीरो में 5, सहार में 5, संदेश में 6, शाहपुर में 20 तरारी में 10, उदवंतनगर में 2 एवम जिले में अन्य 8 हैं।