जिलाधिकारी, पटना ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 के आयोजन को लेकर सभी कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया l

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/सभी संबद्ध नोडल पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित करते हुए त्रुटिहीन व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आयोजन स्थलों पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए ताकि अन्य राज्यों से आए खिलाड़ियों एवं दर्शकों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े l सभी आयोजन स्थलों पर मेडिकल कीट्स की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित करने हेतु सिविल सर्जन पटना को निदेशित किया गया l
बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिला दण्डाधिकारी, नगर व्यवस्था को निदेशित किया की सभी हेल्पडेस्क के क्रियाशीलता का निरंतर अनुश्रवण करें l साथ ही पूरे आयोजन में समन्वयवता बढ़ाने हेतु कम्युनिकेशन प्लान भी तैयार करने हेतु निदेशित किया गया।
विदित हो कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 के सफल आयोजन के लिए दस कोषांग कार्यरत है l बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 मई से 15 मई तक आयोजित किया जा रहा है।