District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : निर्वाचन कार्य में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

किशनगंज,25अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपस्थित सभी पीठासीन पदाधिकारियों एवं नामित अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि निर्वाचन की सभी प्रक्रियाएं भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षण एवं निगरानी में संपन्न होती हैं। अतः सभी अधिकारी एवं कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता और अनुशासन के साथ करें।उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सामान्य प्रेक्षक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सकते हैं, इसलिए सभी पीठासीन पदाधिकारी आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का गहन अध्ययन करें। किसी भी प्रकार की शंका की स्थिति में संबंधित मास्टर ट्रेनर, सहकर्मी या रिटर्निंग ऑफिसर से परामर्श लेने की सलाह दी गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि 27 और 28 अक्टूबर को छठ पर्व मनाया जाएगा, जबकि 29 अक्टूबर से निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अब से ही सक्रिय मोड में आ जाएं चार-चार केंद्रों पर प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है, जहांसभी पीठासीन पदाधिकारी अपनी निर्वाचन सामग्री प्राप्त करेंगे।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी नामित अधिकारी अपने ए.आर.ओ. (सहायक निर्वाचन पदाधिकारी) के साथ मतदान केंद्रों का मॉक ड्रिल करें तथा मतदान स्थल पर बैठने की व्यवस्था और गोपनीयता सुनिश्चित करें।

अंत में डीएम विशाल राज ने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्धारित दिशा-निर्देशों एवं आचार संहिता का पालन करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी, समर्पण और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!