किशनगंज : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश

किशनगंज,11अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज ने की।जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशिष्ट अतिथियों के लिए आमंत्रण पत्र तथा सरकारी पदाधिकारियों-कर्मियों के लिए ई-कार्ड की व्यवस्था की जाए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों व नागरिकों को सम्मानित करने हेतु पुरस्कार सूची शीघ्र तैयार कर सामान्य शाखा को भेजने का निर्देश दिया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को बैंड-बाजा के दो अलग-अलग ग्रुप तैयार करने, यातायात व्यवस्था, बैरिकेटिंग, भवनों की रंगाई-पुताई, सजावट, अल्पाहार, माइक, शमियाना, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तैयारी, परेड अभ्यास, उद्घोषणा, राष्ट्रगान, डॉ. रफत हुसैन मेमोरियल अवार्ड, स्मृति स्थल व महादलित टोलों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम, बारिश की स्थिति में स्टेडियम में मिट्टी भराव और पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं, ताकि समारोह भव्य और गरिमामय माहौल में संपन्न हो।