जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के स्वच्छ, निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण, एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु मतदाता सूची एवं मतदान केंद्र संबंधी प्राप्त दावा/ आपत्ति के निष्पादन की प्रखंडवार समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत आम निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाय ताकि कहीं से भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाए।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-उन्होंने ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन प्राप्त दावा एवं आपत्ति का शत-प्रतिशत निष्पादन कराने तथा पोर्टल पर अपलोड करने हेतु प्रखंडवार विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी को प्रभावी मॉनिटरिंग कर शत प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करने तथा पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया। साथ ही मतदाता सूची संबंधी प्राप्त दावा आपत्ति का भी नियमानुसार निष्पादन कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रखंडों के उक्त कार्य का प्रभावी मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडेय, पांडे अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री निर्मल कुमार जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती सुषमा कुमारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।