जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आज घोसवरी पीएचसी में प्रखंड विकास पदाधिकारी घोसवरी श्रीमती कामिनी देवी एवं उनके परिवार के सदस्यों से भेंट की तथा उनका हालचाल जाना।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद ने पीएचसी प्रभारी को प्रखंड विकास पदाधिकारी के इलाज पर ध्यान रखने और स्वास्थ्य की प्रभावी निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ हाथापाई / मारपीट का कृत्य बिल्कुल आपराधिक है। दोषी बख्शे नहीं जाएंगे लेकिन विधायकों की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा घोसवारी थाना में 5 व्यक्तियों के खिलाफ अलमिकी दर्ज की गई है। जिसमें से दो व्यक्ति राकेश पासवान मनोज यादव की गिरफ्तारी हो चुकी है और शेष तीन व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
इस क्रम में जिलाधिकारी नेघोसवारी, बेलछी, मोकामा, पंडारक के प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। घोसवरी और बेलछी के प्रखंड सह अंचल कार्यालय और थाना के लिए भवन निर्माण किया जाना है
दोनों के लिए स्थल चिन्हित है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए 5 एकड़ तथा थाना के लिए 1 एकड़ भूमि चिन्हित है किंतु भू अर्जन की कार्रवाई अभी लंबित है। जिलाधिकारी ने स्थल निरीक्षण कर भू अर्जन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है ताकि भवन निर्माण का कार्य पूरा किया जा सके। सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जिलाधिकारी ने आरटीपीएस काउंटर सहित परिसर के भवन , जमीन की स्थिति का निरीक्षण किया। साथ ही प्रखंड कार्यालय परिसर में उपस्थित लोगों से हालचाल जाना तथा फीडबैक प्राप्त किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बख्तियारपुर स्थित श्री गणेश उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण किया ।उन्होंने बिहार शिक्षा आधारभूत संरचना के कार्यपालक अभियंता को भवन निर्माण हेतु नक्शा बनाने एवं प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।साथ ही जिलाधिकारी ने बख्तियारपुर स्थित मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट विद्यालय के निर्माणाधीन भवन के कार्य की प्रगति का जायजा लिया। कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़, भूमि सुधार उप समाहर्ता बाढ़ और स्थानीय अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।