District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर वाहनों से अवैध वसूली करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, फर्जी पुलिस अधिकारी बन एनएच 27 सहित अन्य सड़कों पर वाहनों से अवैध वसूली करने के आरोप में सदर थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी राकेश कुमार चौधरी लोहार पट्टी के रहने वाले हैं। एसपी डाँ इनाम उल हक मेगनू ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपी जिले के सड़कों पर कभी पुलिस तो कभी माइनिंग तो कभी डीटीओ के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था। वही इस बार एक ऑडियो क्लिप मिला। जिस का अवलोकन करने पर पता चला कि राकेश नाम के व्यक्ति पुलिस, माइनिंग व डीटीओ के नाम पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वाहन मालिकों से अवैध वसूली कर रहा है। इसी दौरान उक्त ऑडियो क्लिप का सत्यापन के दौरान आरोपी युवक की पहचान राकेश कुमार चौधरी लोहार पट्टी निवासी के रूप में हुई। जो कोचाधामन के सराय सौंथा के फारुख आलम से अवैध उगाही कर रहा था। जिसके बाद सदर पुलिस ने एक टीम बनाकर लोहरपट्टी स्थित घर में छापेमारी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि राकेश नामक एक पुलिस कर्मी वाहन मालिकों से अवैध वसूली कर रहे है। एक वाहन मालिक के द्वारा शिकायत दर्ज करवायी गई थी। तकनीकी अनुसंधान और मोबाइल लोकेशन के आधार पर की गई जांच में पुलिस कर्मी राकेश कुमार पर लगे आरोप गलत निकलें।इसके बाद उक्त युवक के बारे में पता चला। आरोपी ने ही फर्जी तरीके से वाहन मालिक से बात की थी। गिरफ्तार आरोपी पर अपने गुर्गों के साथ किशनगंज के नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे तक सड़कों पर वाहन मालिकों से अवैध वसूली का आरोप लगा है। एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की अवैध वसूली करने वाले लोगों के झांसे में नहीं आए। किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर इसकी सूचना अविलंब अपने नजदीकी पुलिस थाने को दे।

Related Articles

Back to top button